Site icon Digital Lekhak

यूट्यूबर Elvish Yadav को क्यों अरेस्ट किया गया है, क्या है गिरफ़्तारी का पूरा मामला

elvish yadav arrested

बिग्ग बॉस OTT Winner और यूट्यूबर एल्विश यादव को रविवार (17 मार्च) को गिरफ्तार कर लिया गया। पिछले साल रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में नोएडा पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था, पूछताछ के बाद ही एलवीश यादव को अरेस्ट कर लिया गया। आगे इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी मिलेगी की आखिर एल्विश यादव को क्यों अरेस्ट किया गया है ?

Elvish Yadav को क्यों अरेस्ट किया गया, क्या है पूरा मामला

खबर यह है की रविवार ( 17 मार्च ) को, एल्विश यादव पर पिछले साल लगे रेव पार्टी में जहर सप्लाई करने के मामले में नॉएडा पुलिस ने उन्हें पुछ्ताछ के लिए बुलाया था। बता दें की सिर्फ एल्विश यादव ही नहीं बल्कि उनके साथ-साथ छह और लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

काफी देर पूछताछ करने के बाद पुलिस को उन सब के बयानों में अनियमितता महसूस हुई। जिसके बाद एल्विश यादव समेत छह लोगों को सांप के जहर की तस्करी करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें कौर्ट में पेश करने के लिए 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है।

एल्विश यादव समेत अन्य आरोपियों पर नोएडा के सेक्टर 51 में रेव पार्टी में सांपो का जहर सप्लाई करने के आरोप में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 120ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हाल ही में एल्विश यादव की काफी कंट्रोवर्सी हुयी थी, उनपर Maxtern नाम के युट्यूबर पर हाथ उठाने का मामला दर्ज हुआ था। साथ ही काफी समय से उन्हें बिग बॉस 17 के विनर मुनावर फ़ारूक़ी को गले लगाने के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा था। ट्रोलर्स उन्हें नकली हिंन्दू का टैग दे रहे थे, जिसके लिए एल्विश यादव ने एक वीडियो बनाकर माफ़ी भी मांगी। यह मामला शांत हुआ ही था की एक और समस्या एल्विश का इंतज़ार कर रही थी।

Exit mobile version