Digital Lekhak

SONY के कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च हुआ Realme का Narzo 70 pro 5g स्मार्टफोन, कीमत मात्र इतनी

Realme Narzo 70 pro 5g

सोशल मीडिया के इस ज़माने मे हर कोई चाहता है कि वह अपने अच्छी-अच्छी फोटो खींचे और सोशल मीडिया पर शेयर करें। जिसके लिए हर कोई एक बेहतरीन कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहता है। लेकिन अच्छे कैमरे वाले फोन की कीमत बहुत ज्यादा होती है। इसी समस्या को दूर करने के लिए रियलमी ने कम कीमत में लांच किया है अपना Narzo 70 pro 5g स्मार्टफोन। जो कि Sony के सेंसर वाले बेहतरीन कैमरा के साथ आता है। आइए, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Realme Narzo 70 pro 5g Full Specifications

realme narzo 70 pro 5g

Display :-  Realme Narzo 70 pro 5g में 6.67 inch की FHD+ AMOLED डिस्प्ले है जो कि 120 Hz की Refresh Rate के साथ आता है। जिसके कारण डिस्प्ले का अनुभव यूजर्स के लिए एकदम स्मूथ हो जाता है। साथी इसमें वीडियो वाचिंग एक्सपीरियंस भी कमाल का होने वाला है।

Camera :-  इस फोन की मुख्य हाईलाइट की बात करें तो वह इसका कैमरा ही है। इस फोन में आपको एक बेहतरीन कैमरा देखने को मिलता है जो की सोनी के Sony IMX890 कैमरा सेंसर के साथ आता है। इसमे आपको 50MP का Rear Main कैमरा देखने को मिलता है जो कि OIS को भी सपोर्ट करता है। साथ ही इसमे 8MP का Ultra-wide और 2MP का Macro कैमरा भी उपलब्ध है।
सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जो कि आपको एक बढ़िया क्वालिटी की सेल्फी फोटो खींच कर देगा।

Ram-Rom :-  Realme narzo 70 pro 5g में आपको दो Ram-Rom कांबिनेशन पहला है 8gb Ram – 128gb Rom, और दूसरा 8gb Ram – 256gb Rom देखने को मिलते हैं। साथ ही इसमे आपको 16 gb तक की Dynamic Ram भी मिलती है।

Processor :-  हाँलाकि यह एक कैमरा सेंट्रिक फोन है लेकिन फिर भी इसमें परफॉर्मेंस का पूरा ध्यान रखा गया है। इस फोन मे आपको MediaTek का Dimensity 7050 5G प्रोसेसर मिलता है। जो कि इस प्राइस रेंज के हिसाब से एक बेहतरीन प्रोसेसर है।

Battery & Charging :-   Realme Narzo 70 pro 5g में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है। जिसे चार्ज करने के 67W का SUPERVOOC चार्जर भी मिलता है।

Realme narzo 70 pro 5g स्मार्टफोन के सारे फीचर्स की विस्तृत जानकारी आपको निचे दी गई टेबल में मिल जाएगी:

Category Specification
General Android v14

In Display Fingerprint Sensor

Colors: Glass Green, Glass Gold

Display 6.67 inch Ultra Smooth AMOLED Display

Brightness 2000 nits (peak)

Refresh Rate Up to 120Hz

Punch Hole Display

Camera 50 MP + 8 MP + 2 MP Triple Rear Camera with OIS

1080p @ 30 fps FHD Video Recording

16 MP Front Camera

Sony IMX890

Processor

Mediatek Dimensity 7050 5G Chipset

TSMC 6nm Process, Octa-core, Up to 2.6Ghz

RAM & ROM

8GB RAM + Up to 16GB Dynamic RAM

128/256GB ROM

Battery & Charging 5000mAh Massive Battery

67W SUPERVOOC Charger

Type-C Port

Connectivity Dual 5g Supported

Bluetooth v5.2, 2.4/5GHz Wi-Fi

USB-C v2.0

Size & Weight

Length: 162.95mm
Width: 75.45mm
Depth: 7.97mm
Weight≈195g

Audio

Dual stereo speakers

Dual-mic Noise Cancellation

Realme Narzo 70 pro 5g Price in India

Realme narzo 70 pro 5g स्मार्टफोन के दो वेरिएंट उपलब्ध है। जिसमें 8gb+128gb वाले वेरिएंट की कीमत ₹19,999 है तथा 8gb+256gb वाले वेरिएंट की कीमत ₹21,999 है।

Realme Narzo 70 pro 5g launch date in India

Realme का यह दमदार फोन भारतीय बाजारों में 19 मार्च 2024 को लॉन्च हो चुका है। लेकिन बहुत ही जल्द इसकी एक स्पेशल Sale आने वाली है।

Realme Narzo 70 pro 5g Special Sale Date & Time

Realme Narzo 70 pro 5g स्मार्टफोन की स्पेशल Sale 22 मार्च को दोपहर 12 PM से रात के 11:59 PM तक चलने वाली है। इस Sale में आपको कंपनी की ओर से कई बेहतरीन ऑफर दिए जाने वाले हैं। Sale मे आपको ₹2000 तक का बैंक डिस्काउंट तथा Realme के T300 Earbuds आपको फ्री मे दिए जायेगे। साथ ही 3 month की No Cost EMI का ऑफर भी दिया जाएगा। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये सारे ऑफर्स आपको केवल रियलमी की ऑफिशल वेबसाइट पर ही देखने को मिलेंगे।

यदि इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें और ऐसी ही नए-नए स्मार्टफोन्स की अपडेट्स पाने के लिए हमसे जुड़े रहें।

Exit mobile version