हेलो दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में Nokia 7610 5g Launch Date in India, स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस के बारे में जानेंगे। Nokia का यह अपकमिंग फोन काफी दिनों से स्मार्टफोन्स मार्केट में सुर्खियां बटोर रहा है। इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इसकी पूरी जानकारी मिलेंगी।
Nokia 7610 5g Launch Date in India
Nokia कंपनी की तरफ से Nokia 7610 5g के लॉन्च को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल खबर तो नहीं आयी है, लेकिन इंटरनेट पर लीक्ड अफवाहों की माने तो Nokia 7610 5g की इस साल 01 जून 2024 तक लॉन्च होने की सम्भावना है। Nokia के इस स्मार्टफोन का नाम 2004 में लॉन्च हुए Keypad फ़ोन Nokia 7610 के नाम पर रखा गया है।
स्मार्टफोन यूजर्स इस फ़ोन का काफी बेसबरी से इंतज़ार कर रह है, क्योकि Nokia अपने समय का सबसे ज्यादा फेमस मोबाइल फोन निर्माता ब्रांड है। लेकिन पिछले कुछ सालों में Nokia का कोई भी स्मार्टफोन, यूजर्स को कुछ खास पसंद नहीं आये है। इसलिए इस फोन को लेकर Nokia के फेन्स काफी उम्मीदें लगाकर बैठे है।
Nokia 7610 5g Specifications
Nokia 7610 5g के स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो यह फोन सारे लेटेस्ट फीचर्स से लैस है। इसमें आपको 6.67 inch की FHD+ Super AMOLED Display देखने को मिलेगी , साथ ही इसमें 12gb रैम तथा 256gb तक की इंटरनल मेमोरी उपलब्ध रहेगी। यह स्मार्टफोन Android v13 पर काम करता है और परफॉरमेंस में कोई कमी न हो इसके लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7+ Gen2 Octa Core प्रोसेसर का Use किया गया है।
Selfie lovers के लिए इसमें 32 Megapixels का Front कैमरा और 108 मैगपिक्सेल्स का Back कैमरा दिया गया है , जिससे आप शानदार फोटग्राफी के साथ 4k Quality में वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हो। इसके फुल फीचर्स की जानकारी आपको निचे दी गई टेबल में देखने को मिल जाएगी:
Category | Specification |
General | Android v13
In Display Fingerprint Sensor |
Display | 6.67 inch, FHD+ Super AMOLED Screen
Brightness 1900 nits (peak) Gorilla Glass Victus 120 Hz Refresh Rate Punch Hole Display |
Camera | 108 MP + 13 MP + 8 MP + 2MP Rear Camera with OIS
4k Video Recording 32 MP Front Camera |
Technical | Qualcomm Snapdragon 7+ Gen2 Chipset
Octa core (2.91 GHz, Single core, Cortex X2 + 2.49 GHz, Tri core, Cortex A710 + 1.8 GHz, Cortex A510) 4 nm Process Technology 12 GB RAM 256 GB Inbuilt Memory |
Connectivity | 5G Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G
Bluetooth v5.3, WiFi, NFC USB-C v2.0 |
Battery | 4500 mAh Battery
44W Fast Charging |
Multimedia |
Stereo speakers
audio Jack USB Type-C Video Playing Format MP4, M4V, 3GP, MKV, AVI |
Nokia 7610 5g Price in India
कंपनी द्वारा Nokia 7610 5g का ऑफिशियल प्राइस तो नहीं बताया गया लेकिन मार्केट में लीक्ड जानकारी के अनुसार इस फोन की कीमत ₹52,990 के करीब बताई जा रही है। इस फोन के प्राइस से रिलेटेड यदि कोई ऑफिशियल न्यूज़ आती है तो उसकी अपडेट आपको हमारी साइट पर मिल जाएगी।
अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो कृपया आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर share करें। यदि आपका इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी विचार या राय हो तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते है और ऐसी ही स्मार्टफोन्स और एंटरटेनमेंट से सम्बंधित नई-नई पोस्ट के लिए हमसे जुड़ें रहें।