Site icon Digital Lekhak

सिद्धू मूसेवाला की माँ चरणकौर ने 58 साल की उम्र में बेटे को जन्म दिया, परिवार में है ख़ुशी का माहौल

sidhu moosewala and his mother photo

काफी समय से यह ख़बर सोशल मीडिया पर खूब viral हो रही थी कि दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की माँ प्रेग्नेंट है, लेकिन उनके परिवार की तरफ से कभी-भी इस बात का कंफर्मेशन नहीं मिला।

लेकिन इस बात को लेकर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह जी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि

”हम सिद्धू के प्रशंसकों के आभारी हैं जो हमारे परिवार के बारे में चिंतित हैं। लेकिन हम अपील करते हैं कि परिवार के बारे में बहुत सारी अफवाहें चल रही हैं, उन पर विश्वास नहीं किया जाना चाहिए।
जो भी खबर हो परिवार आप सभी के साथ साझा करेंगे।”

क्या सिद्धू मूसेवाला की माँ ने बच्चे को जन्म दिया है

हाँ ख़बर यह है कि, सिद्धू मूसेवाला की माँ चरणकौर ने 58 साल की उम्र में बेटे को जन्म दिया है। और यह बात पूरी तरह से सच है क्योंकि बलकौर सिंह जी ने इस बात की पुष्टि स्वयं की है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “शुभ(सिद्धू मूसेवाला) के चाहने वालों के आशीर्वाद से, ऊपर वाले ने शुभ के छोटे भाई को हमारी गोदी मे डाल दिया है। भगवान के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और मैं सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार के लिए आभारी हूँ।”

साथ ही उन्होंने फोटो भी शेयर करी जिसमें वो छोटे सिद्धू को अपनी गोद में लिए हुए है और पीछे सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर लगी हुई है।

सिद्धू मूसेवाला के माँ के ऊपर वाले की बहोत कृपा है नहीं तो इस उम्र में माँ बनना आसान नहीं है। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह जी की उम्र 60 वर्ष और माँ चरणकौर जी की उम्र 58 वर्ष है। बता दे कि 58 साल की उम्र में माँ बनने के लिए चरणकौर जी ने IVF का सहारा लिया, लेकिन सुरक्षा कारणों की वज़ह से उन्होंने इस बात को छुपाकर रखा।

सिद्धू मूसेवाला का अपनी माँ के साथ एक खास लगाव था। वो अपने गानों में भी अक्सर अपनी माँ का जिक्र किया करते थे।

 

Exit mobile version