हेलो दोस्तों ! डिजिटल लेखक ब्लॉग में आपका स्वागत है । ‘और और और ‘ ये meme को आपने किसी यूट्यूब वीडियो या meme वीडियो में ज़रूर ही देखा होगा। लेकिन क्या आप जानते हो कि इस meme वीडियो में जो लड़की नजर आ रही है वो कौन है? तो आइए हमारे इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि आखिर कौन है ये ‘और और और’ meme से viral हुई लड़की।
Aur Aur Aur Meme Girl name
‘और और और ‘ meme से viral हुई लड़की का नाम मथिरा मोहम्मद है, जो कि एक पाकिस्तानी मॉडल, ऐक्ट्रिस, Television Host और सिंगर हैं। मथिरा ने कई शो होस्ट किये है साथ ही वह कई Music Video में भी नज़र आ चुकी है। कई पाकिस्तानी मूवीज में मथिरा ने ऐक्टिंग भी की है। मथिरा का Instagram अकाउंट का लिंक नीचे दिया गया है।
क्यों वायरल हो रही है ये क्लिप
ये जो Meme क्लिप Viral हो रहा है ये एक Television Show host करते वक़्त Audiance कॉल के दौरान का है। कॉल पर बात करने वाला व्यक्ति मथिरा की तारीफ करता है और मथिरा अपनी और ज्यादा तारीफ सुनना चाहती है और बार-बार कहती है ‘और और और’। इसके बाद वह आदमी frustrate होकर कुछ ऐसा बोल जाता है जिसके बाद मथिरा का रिएक्शन देखने लायक होता है।
उम्मीद है हमारे इस छोटे से लेख को पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा साथ ही आप जो जानना चाहते थे वो आपको पता लग गया होगा। अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें। इस ब्लॉग को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।